भव्यता के साथ मना ज्ञान सागर स्कूल का 8वां स्थापना दिवस
स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
ज्ञान सागर स्कूल में 8वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. अतिथियों ने उदघाटन समारोह कार्यक्रम में कहा कि विद्यालय दिनों-दिन प्रगति कर रहा है. बतौर अतिथि पूर्व नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, गुड्डू मंडल सहित अजीत कुमार महात्मा ने बताया कि विद्यालय ने अपने निर्माण के साथ ही बेहतर मुकाम हासिल किया है. हर दिन स्कूल के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चों को भी स्कूल में बेहतर पठन पाठन कर स्कूल व जिले का नाम रौशन करने को कहा. बच्चों द्वारा स्कूल के स्थापना दिवस पर फिल्मी गानों पर नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया. बच्चों ने ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल गोड्डा का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष वेणु चौबे, दिनेश प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, राजेश झा, स्कूल गोड्डा के निदेशक राम लखन यादव, प्रिंसिपल विपिन कुमार महतो, शिक्षक बृजेश झा ,चंदन कुमार मंडल, शिक्षिका प्रीति, किरण, मौसम कुमारी, छात्र शगुन हेंब्रम, गौरव कुमार, आदित्य कुमार, छात्राएं खुशबू हेंब्रम, शालू प्रिया, श्रुति कुमारी, स्नेहा कुमारी, आंचल कुमारी ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों की मौजूदगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है