पुलिस के ठहराव स्थल पर जरूरी सुविधा करें बहाल : बीडीओ
प्रखंड के राजाभीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय केरो बाजार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भालगोरा डुमरिया, मध्य विद्यालय देवीपुर व ललमटिया आइटीआइ कॉलेज का निरीक्षण बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह, अंचल निरीक्षक तमिजुद्दीन अंसारी एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार ने किया.
बोआरीजोर. प्रखंड के राजाभीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय केरो बाजार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भालगोरा डुमरिया, मध्य विद्यालय देवीपुर व ललमटिया आइटीआइ कॉलेज का निरीक्षण बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह, अंचल निरीक्षक तमिजुद्दीन अंसारी एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार ने किया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव क्षेत्र में होनेवाला है. यह क्षेत्र बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आता है. सिर्फ आइटीआइ कॉलेज ललमटिया बोरियो विधानसभा के अंतर्गत आता है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए पुलिस बल आ रहे हैं. इन सभी पुलिस बल को विद्यालय परिसर में रखा जायेगा. उन्होंने विद्यालय के शिक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में मूलभूत सुविधा रहनी चाहिए. ताकि पुलिस बल को रहने में किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो. विद्यालय में शौचालय, पीने का पानी, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है