11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोडायवर्सिटी पार्क में दो दिवसीय ‘गोड्डा मतदान महोत्सव’ का समापन

एसडीओ ने दिलायी शपथ, मतदाताओं से वोट की अपील

गोड्डा लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़चढ़ कर जनभागीदारी सुनिश्चित किये जाने को लेकर जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग के माध्यम से दो दिवसीय ‘गोड्डा मतदान महोत्सव’ का समापन हो गया. जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच जाकर मेरा वोट, मेरी पहचान, शत प्रतिशत करना है मतदान आदि स्लोगन व जागरूकता संबंधी संदेश दिया गया. डीएफओ मौन प्रकाश ने बायोडायवर्सिटी पार्क में आये सभी मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. कहा कि एक जून को आप घर से निकलकर वोट करें. मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व और उनके अधिकारों पर प्रकाश डाला गया. उक्त कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा इलेक्शन इन इंडिया थीम पर आधारित थी. डीडीसी स्मिता टोप्पो ने नये व युवा वोटर्स से आगामी मतदान करने की खास अपील की. गोड्डा मतदान महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ स्टॉल लगाया गया था. बच्चों के लिए खेल जोन बनाया गया था. संगीत प्रेमी सहित आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए स्थानीय कलाकारों ने संध्या पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक संगीतमय प्रस्तुति की गयी. इसके बाद बेस्ट परफॉर्मर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं से अपील किया कि मतदाता जागरूकता का संदेश सभी को घर-घर तक पहुंचाना है. एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव में सबकी भागीदारी हो सोच के साथ जिला स्तर पर कई गतिविधियां आयोजित किये जाने की जानकारी दी. बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित ‘गोड्डा मतदान महोत्सव’ में शामिल हुए सभी आगंतुकों से अपील किया गया. कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पॉट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही स्वीप टीम द्वारा पार्क में घूमने आये युवा, महिला, बुजुर्ग मतदाताओं से निर्वाचन व लोकसभा आम चुनाव से जुड़े सवालों का सही जवाब देने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मिथिलेश कुमार, कार्यपालक दंंडाधिकारी मोनिका बास्की, जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन भुदोलिया, गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पवन कुमार, नेटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा, कुश्ती के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता रौशन कुमार साह, डीएमएफटी के टीम लीडर अनिक कुमार सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव कुमार, सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह साहब शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन सुरजीत झा ने किया. दौरान गुरुकुल डांस एकेडमी, डीडांस एकेडमी, पीएंडडी डांस एकेडमी, डॉल्फिन डांस एकेडमी एवं रेनबो म्यूजिकल ग्रुप, रैपर सूरज टायलोन, सचिन पाल ने कला की प्रस्तुति देकर मतदान का संदेश लोगों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें