प्रभावित लोगों के साथ समझौते को लागू करे राजमहल परियोजना : एसडीओ

महागामा में संयुक्त वाम दलों के नेताओं के साथ एसडीओ ने की वार्ता, कृषि, सिंचाई व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रहे मौजूद

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:22 PM

महागामा में बीते कई दिनों से वाम दल के नेताओं द्वारा एसडीओ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किये जाने के बाबत डीसी ने इस मामले पर तत्काल कमेटी बनाकर एसडीओ के नेतृत्व में वार्ता करने का निर्देश दिया था. इसके बाद शुक्रवार को इस मामले पर प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की गयी तथा मांगों पर सहमति प्रदान की गयी. जानकारी के अनुसार वाम दलों के नेताओं के साथ एसडीओ ने बातचीत की है. वार्ता में राजमहल परियोजना के प्रबंधक, कृषि, सिंचाई व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित जिला कृषि विभाग के पदाधिकारी मुकेश कुमार भी मौजूद थे. वाम दलों के धरना को लेकर डीसी के निर्देश पर एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें संंबंधित विभाग के अधिकारी शामिल थे. वार्ता के दौरान माकपा के राज्य कमेटी सदस्य अशोक साह, माले के अरुण सहाय सहित दशरथ मंडल, रघुवीर मंडल आदि मौजूद रहे. सभी नेताओं के साथ वार्ता के बाद एसडीओ ने मांगों को लेकर सहमति जतायी. एसडीओ ने प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करने के दौरान राजमहल परियोजना के साथ किये गये समझौते को लागू करने को कहा. प्रशिक्षित को इसीएल में नियोजित करने पर भी एसडीओ द्वारा सहमति प्रदान की गयी. इस बाबत इसीएल मैनेजमेंट को भी जरूरी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया. इसके अलावा सिंचाई तथा कृषि विभाग को सिंचाई के क्षेत्र में जरूरी काम सुदृढ करने को कहा गया, ताकि किसानों को पटवन की सुविधा मिल सके. महागामा नगर क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति करने को कहा गया. मेहरमा के अंतीचक, अंजोरा आदि क्षेत्र में रेलवे का जाल बिछाने के लिए डीसी से वार्ता करने की जानकारी एसडीओ ने प्रतिनिधिमंडल ने दी है. प्रतिनिधिमंडल में सुनीता ठाकुर, विशाल मंडल, मजबुल व शराफत अंसारी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version