Loading election data...

दो पालियों में आज से चार जुलाई तक होगी मदरसा परीक्षा

एसडीओ ने परीक्षा केंद्रों पर लागू की निषेधाज्ञा

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:28 AM

झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित वार्षिक मदरसा परीक्षा-वर्ग वस्तानिया से मौलवी तक की 2024 एवं आलिम से फाजिल 2023 की परीक्षा आज मंगलवार से शुरू होगी. 25 जून से चार जुलाई तक दोनों पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा गोड्डा एवं महागामा अनुमंडल के निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आहूत की जा रही है. इसको लेकर कुल आठ केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा को लेकर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. श्री उरांव की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा लागू की गयी है. यह परीक्षा 25 जून से आरंभ होकर चार जुलाई तक संचालित किया जायेगा. परीक्षा के दिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. साथ ही एक केंद्र पर मध्यमा की परीक्षा भी आयोजित होगी.

गोड्डा अनुमंडल में किस-किस केंद्र पर होगी परीक्षा.

गोड्डा अनुमंडल के महिला कॉलेज, गोड्डा, एमके आजाद इंटर कॉलेज बसंतराय में मदरसा की परीक्षा एवं मध्यमा परीक्षा 2024 भी 25 जून से 02 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. इसके अंतर्गत दो उच्च विद्यालय, पोड़ैयाहाट, परीक्षा केंद्रों में दोनों पालियों में, प्रथम पाली 09.45 बजे पूर्वाह्न से 01.00 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक चलेगी.

महागामा अनुमंडल के पांच केंद्रों में होगी परीक्षा

महागामा अनुमंडल अंतर्गत 2 उच्च विद्यालय, बोआरीजोर,एसआरटीजे कॉलेज, भतखोरिया, ठाकुरगंगटी, उत्क्रमित 2 उच्च विद्यालय, मेहरमा (कन्या) इंटर कॉलेज, महागामा, जय नारायण 2 उच्च विद्यालय, महागामा के परीक्षा केंद्रों पर 25.06 से 04.07 तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर एसडीओ डॉ राजीव कुमार की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि के अंतर्गत 25 जून से 04 जुलाई तक धारा 144 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version