संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
गुब्बारा उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का एसडीओ ने किया उद्घाटन
सेंट माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल मोहनपुर प्रांगण में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी व प्राचार्य बीजू कवुंकल ने दीप जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीओ ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर प्रोत्साहित किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि संत माइकल स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ खेल प्रतिभा को भी निखारने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करती है, जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके. खेलकूद प्रतियोगित 5 दिसंबर तक चलेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है