आदिवासी महिला के साथ पिटाई प्रकरण की एसडीओ ने की जांच

आदिवासी महिला के साथ पिटाई प्रकरण की एसडीओ ने की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 10:38 PM

गोड्डा जिले के मेहरमा थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव में देसी शराब की भट्ठी तोड़ने व शराब नष्ट करने के दौरान आदिवासी महिलाओं से मारपीट के मामले में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर महागामा एसडीओ राजीव कुमार व मेहरमा बीडीओ अभिनव कुमार ने जांच पड़ताल की है. दोनों ने बाजितपुर बुधासन संथाली गांव पहुंचकर जांच की है. जांच के दौरान एसडीओ ने बारी-बारी से करीब दस ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को करीब एक से दो बजे के बीच करीब 15 से 20 की संख्या में पुलिस पहुंची और घर में घुसकर शराब की भट्ठी को तोड़ दिया. इस दौरान शराब भी नष्ट कर दिया गया. इसके बाद पुलिस घर घुसने लगी, जिसका विरोध करने पर पुलिस ने महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की. ग्रामीणों ने पुरुष पुलिस द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का विरोध करते हुए कहा कि महिला के साथ बिना महिला पुलिस के कैसे गलत बर्ताव किया गया. एसडीओ ने ग्रामीणों की बातों को सुनने के दौरान ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही. वहीं एसडीओ ने घटना के बारे में गोड्डा उत्पाद विभाग के दारोगा से भी बातचीत की. उत्पाद विभाग के दारोगा ने बताया कि गोड्डा उत्पाद विभाग, बिहार भागलपुर के उत्पाद विभाग व मेहरमा थाना द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर छापेमारी की गयी है. छापेमारी टीम में बिहार से महिला पुलिस भी थी. बता दें कि बुधवार को करीब एक से दो बजे के बीच गोड्डा उत्पाद विभाग मेहरमा पुलिस व बिहार के भागलपुर जिले के उत्पाद विभाग की टीम द्वारा देसी शराब बनाने के मामले में बाजितपुर बुद्धासन संथाली गांव के सोनेलाल टुडू के घर में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान शराब की भट्ठी व शराब को नष्ट किया गया था. इस दौरान पुलिस जब घर प्रवेश कर रही थी, तो महिलाओं द्वारा विरोध करने पर संझली किस्कू (45 वर्ष) व सोनाली टुडू (20 वर्ष) के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गयी थी. इस मामले में महिलाओं ने थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version