‘पृथ्वी का श्रृंगार करे टेरी परिवार’ के तहत कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
नेट बॉल संघ के कार्यक्रम में एसडीओ ने किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर टेरी माइनिंग प्रा लि सुंदरपहाड़ी गोड्डा के तत्वावधान में कंपनी एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से वनोत्स्व ‘पृथ्वी का श्रृंगार करे टेरी परिवार’ के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुंदरपहाड़ी में इस दौरान करीब 2000 पौधरोपण किया गया. जितपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में कंपनी के राजेश्वर हाजरा, सर्वेक्षक दिवाकर शर्मा एवं जीतपुर के ग्रामीण शामिल हुए. प्रखंड कार्यालय प्रांगण में अजीत कुमार व विद्युत अभियंता प्रतीक भगत व प्रखंड सह-अंचल कार्यालय कर्मियों ने पौधरोपण किया. अलावा सुंदरपहाड़ी थाना प्रांगण में कंपनी के सुरक्षा पदाधिकारी सतीशचंद तिवारी, थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने नेतृत्व में पुलिस कर्मी की ओर से 200 फलदार पौधे लगाये गये. जिला समाहरणालय में भू-अर्जन अधिकारी आदि ने पौधरोपण किया. वहीं वन विभाग के नगर उद्यान में एक लीची का पौधा लगाया गया. कंपनी की ओर से पृथ्वी श्रृंगार कार्यक्रम को लेकर बुद्धिजीवियों व संस्थानों की ओर से ऐसे कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी इस तरह के पहल की अपील की. कंपनी के महाप्रबंधक रितेश कुमार तिवारी ने कंपनी के समस्त कर्मी, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि कंपनी आगे भी अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन जारी रखेगी. वहीं दूसरी ओर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला नेटबॉल संघ की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. स्थानीय जिला रेंज कार्यालय में वन विभाग के बायो डायवर्सिटी पार्क तक बच्चों की रैली में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए. कार्सियांग के समापन के दौरान एसडीओ बैद्यनाथ उरांव एवं जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी ने संयुक्त रूप से वायो डायवर्सिटी पार्क में पौधरोपण किया. साथ ही पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. मौके पर नरेंद्र कुमार महतो, अजय कुमार, सुमन कुमार, बिट्टू कुमार, मोहम्मद इस्लाम एवं गुंजन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है