जिले में 150 स्थानों पर पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती

दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर शहर में एसडीओ, एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:37 PM

गोड्डा जिले में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारियों को जिले के कुल 155 स्थानों पर तैनाती की गयी हैं. सबों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर रहने को कहा गया हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्र को संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए पुलिस ने प्रतिनियुक्ति की है. हर हाल में पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्थान पर बने रहने को कहा गया है. गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र के वरीय प्रभारी एसडीओ बैजनाथ उरांव व एसडीपीओ अशोक रविदास को बनाया गया है. वहीं महागामा में एसडीओ व एसडीपीओ अपने अनुमंडल के वरीय प्रभार में रहेंगे. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पुलिस द्वारा रैपिड फोर्स को तैनात रखा गया है. इसके अलावा पूरे जिले में पूजा पंडाल के समीप भी गश्ती वाहन को गश्त करने को कहा गया है. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में कुल 22 स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. साथ ही रेग्यूलर गश्त करने को कहा गया है.

एसडीओ, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर ने निकाला फ्लैग मार्च :

विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर गुरुवार को शहर में एसडीओ बैजनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक रविदास, सीओ ऋषिराज, इंस्पेक्टर दिनेश महली, मधुसुदन मोदक, महिला दारोगा गुलाब किस्पोट्टा सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. शहर के कारगिल चौक होते हुए हटिया चौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा आदि करने का संदेश दिया. बसंतराय प्रतिनिधि के अनुसार दशहरा पर्व को देखते हुए बसंतराय पुलिस गुरुवार को सड़कों पर उतरी और सदर बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनों को शांति का संदेश दिया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभास चंद्र दास, पुलिस इंस्पेक्टर बिस्नु देव चौधरी, थाना प्रभारी सत्यदीप ने लोगों से शांति पूर्ण तरीके से दशहरा पर्व मनाने की अपील की. आम जनों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि पर्व के अवसर पर उपद्रव किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने को कहा गया. लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च थाना परिसर से अहमद नगर चौक से अंबेडकर चौक तक गयी और वापस बसंतराय थाना पहुंचा. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में है. मौके पर सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार के साथ कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version