बालू चोरों पर कड़ाई से नजर रखें : एसडीपीओ
निरीक्षण करते हुये एसडीपीओ व थानेदार
गोड्डा एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने रविवार को बसंतराय के सनौर बालू घाट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ द्वारा बसंतराय के प्रभारी थानेदार रौशन कुमार को सनौर बालू घाट के लिए कई जरूरी निर्देश दिये गये. कहा कि कि घाट पर सीसीटीवी कैमरा आदि लगाया जाएगा. बालू चोरों पर कड़ाई से नजर रखे जाने को कहा. बताया कि किसी भी सूरत में बालू का उठाव नहीं हो, इस दिशा में काम करने को कहा गया. इसके अलावा पूरे बसंतराय थाना क्षेत्र से अवैध उठाव आदि की गतिविधियों पर पूर्णत: रोक लगाये जाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे. मालूम हो कि बसंतराय के सनौर बालू घाट से हाइवा आदि से बालू का उठाव किया जा रहा था, जिसको लेकर डीसी के निर्देश पर टीम ने छापेमारी की और कारोबारियों को खदेड़ा है. जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है