गोड्डा एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजित अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने लंबित कांडों की समीक्षा की. साथ ही एसडीपीओ ने विशेषकर महिला छेड़खानी आदि केस के मामले में पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बताया कि मामले का निष्पादन गंभीरता से करें. पुराने सभी पेंडिंग केस को भी खत्म करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एसडीपीओ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा एसडीपीओ विशेषकर सड़क सुरक्षा के तहत रेग्यूलर वाहन जांच करने का निर्देश दिया. लोगों को अथवा कोचिंग संस्थानों में छात्रों को गुड सैमेटेरियन का पाठ पढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से कवायद करने की जरूरत है, ताकी हादसे में मरने वालों की जान बचायी जा सके. बैठक में नगर थानेदार दिनेश महली, ई मधुसुदन मोदक सहित गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र के थानेदार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है