महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए बांस बैरिकेडिंग के निर्देश

कांवरियों की भीड़ को लेकर एसडीपीओ ने लिया मंदिर परिसर का जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:53 PM
an image

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर होने वाली कांवरियों की भीड़ से निबटने के लिए रविवार की शाम एसडीपीओ जेपीएन चौधरी की टीम द्वारा मंदिर परिसर का जायजा लिया गया. मंदिर परिसर में प्रवेश कर एसडीपीओ श्री चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इनके साथ सदर इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. सोमवारी में होने वाली भीडभाड को लेकर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मंदिर में सुरक्षा के बाबत जरूरी निर्देश दिये गये. मंदिर प्रबंधन समिति को महिला व पुरुष श्रद्धालओं के अलग-अलग से पूजा पाठ करने के लिये बैरिकेडिंग किये जाने को भी कहा गया. श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकलने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया गया. डाक कांवरियों के प्रवेश व जल चढ़ाने के लिए जानकारी इकट्ठा की गयी. मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि सोमवार को सुबह 4-5 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी. बताया कि 10-12 हजार श्रद्धालु बाबा को जलार्पण करेंगे. इस पर पुलिस प्रशासन ने महिला व पुरुष पुलिस को लगाये जाने की जानकारी दी. कहा कि मंदिर के अंदर व बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version