जिला टीम ने सिमरिया बालू घाट का किया निरीक्षण
बालू घाट व बालू घाट तक पहुंचने वाले रास्ते की ली तलाशी
अवैध बालू उठाव व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर डीसी के निर्देशानुसार गठित जिला टीम बालू घाटों का निरीक्षण कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला टीम पथरगामा सीओ के साथ क्षेत्र के सिमरिया बालू घाट का निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण के दौरान टीम ने क्या कुछ देखा व क्या कुछ पाया, इसका खुलासा नहीं किया गया है. बताया गया कि जिला टीम ने बालू घाट व बालू घाट तक पहुंचने वाले रास्ते की चप्पा चप्पा तलाशी ली. चर्चा है कि अवैध तरीके से बालू उठाव व परिवहन पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने को लेकर ही जिला टीम द्वारा बालू घाट का निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है