बोआरीजोर प्रखंड के अंतर्गत 22 पंचायत हैं, जिसमें 16 पंचायत बोरियो विधानसभा के अंतर्गत आता है और कुल 102 मतदान केंद्र हैं. इस विधानसभा में कुल 75,971 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 38,057 व महिला मतदाता 37,914 हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बरहेट विधानसभा अतर्गत पांच पंचायत हैं, जिसमें कुल मतदाता 25,235 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 12,427 एवं महिला मतदाता 12,808 हैं. दोनों विधानसभा में कुल 1,01,206 मतदाता है. इसको लेकर 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट बोरियो विधानसभा एवं पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट बरहेट विधानसभा के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में कुल 134 मतदान केंद्र हैं, जिसमें बोरियो विधानसभा अंतर्गत 102 एवं बरहेट विधानसभा के अंतर्गत 32 मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान केंद्र का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं . सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा प्रदान कर दिया गया है. प्रखंड प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है