डीएसई से वार्ता के बाद रसोईया संघ का आत्मदाह कार्यक्रम स्थगित
इसमें कुर्मीचक विद्यालय से हटायी गयी रसोईया के साथ वार्ता की गयी. प्रदेश सचिव ने विद्यालय से लेकर बीआरसी स्तर की गयी गड़बड़ी को डीएसई के समक्ष रखा.
गोड्डा. डीएसई से वार्ता के बाद जिला रसोईया संघ ने आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. शनिवार को इस बाबत डीएसई के द्वारा रसोईया संयोजिका केा बुलाया गया था, जहां संघ के प्रदेश सचिव मनोज कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में सकारात्मक वार्ता की गयी. इसमें कुर्मीचक विद्यालय से हटायी गयी रसोईया के साथ वार्ता की गयी. प्रदेश सचिव ने विद्यालय से लेकर बीआरसी स्तर की गयी गड़बड़ी को डीएसई के समक्ष रखा. कहा कि साजिश के तहत ऐसा किया गया था. इसके एवज में आमरण अनशन हुआ था. अनशन को तुड़वाने के लिए आश्वासन भी दिया गया था. पर इसके बाद भी पुन: बहाल नहीं किया गया. इस पर नये डीएसई के द्वारा वार्ता में स्पष्ट करते हुए बहाल करने का आश्वासन दिया गया. दूसरे अन्य स्कूलों में हटाने व प्रबंधन समिति के चुनाव आदि को लेकर भी सकारात्मक आश्वासन दिया गया. वार्ता के बाद जिला रसोइया संयोजिका संघ ने जिला प्रशासन का आभार जताया है. साथ ही सात अक्तूबर को होनेवाले आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. पूरे मामले की जानकारी जिला सचिव अनिता ठाकुर ने दी. वार्ता में जिला अध्यक्ष सुरेश्वरी देवी, सुंदरपहाड़ी प्रखंड अध्यक्ष सरोजिनी सोरेन, संरक्षक संजीव ठाकुर के साथ हटाये रसोइया चंपा देवी, प्रतिमा देवी, शुशीला देवी, किरण देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है