17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौन शराब दुकान से आठ पेटी शराब, 72 हजार रुपये नकद व बाइक की लूट

गार्ड को बंधक बनाकर सात हथियारबंद डकैतों ने दिया लूट को अंजाम, डकैती की घटना से पुलिस का बढ़ा सिरदर्द

पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन मोड़ स्थित सरकारी शराब की दुकान में शनिवार की रात्रि अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. सात की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर शराब की पेटियां, नकद राशि समेत बाइक लेकर चंपत हो गये. अपराधियों ने शराब दुकान के गार्ड लक्ष्मण पंजियारा व उपेंद्र राय का दोनों हाथ बांध दिया व दरवाजा का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने लगभग 82330 रुपये मूल्य की शराब, 72 हजार रुपये नकद व एक बाइक लूट ली. घटना की जानकारी देते हुए शराब दुकान के गार्ड लक्ष्मण पंजियारा ने बताया कि घटना रात्रि लगभग 12.30 बजे की है. दोनों गार्ड दुकान के अंदर सोये हुए थे. तभी कुछ लोगों के चहलकदमी की आवाज हुई. गार्ड ने बताया कि जैसे ही जाकर देखा, तो कुछ लोग दुकान के अंदर घुसे हुए थे. बताया कि जब पूछताछ करने पर अपराधियों ने दोनों गार्ड को हथियार का भय दिखाकर मारपीट किया व रस्सी से हाथ बांध दिया. इसके बाद अपराधियों ने दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर शराब की पेटी व काउंटर से पैसा निकालकर कब्जे में ले लिया. जाते-जाते गार्ड की बाइक को भी अपराधी ले भागे. शराब दुकान के कर्मी शंकर कुमार ने बताया कि 10:00 बजे रात्रि के बाद कर्मी घर चले जाते हैं. 10:00 बजे रात्रि से लेकर 6:00 बजे सुबह तक गार्ड देखभाल करते हैं. सीसीटीवी कैमरे के बारे में बताया कि अपराधियों ने अंदर का सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. दुकान के संचालक मनीष मिश्रा ने बताया कि दुकान से अलग-अलग ब्रांड की आठ पेटी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 82330 रुपये के करीब है. इसके साथ ही काउंटर से 72 हजार नकद व एक बाइक भी अपराधी लेकर चलते बने. संचालक ने बताया कि घटना को लेकर लिखित आवेदन उत्पाद विभाग को दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर उत्पाद निरीक्षक निलेश कुमार सिन्हा की अगुआई में उत्पाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व जांच पड़ताल शुरू कर दिया. इधर मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी होने पर जिलेभर के शराब दुकानों के सिंडिकेट सदस्यों ने भी मामले की जानकारी ली.

पहले भी यहां हो चुकी हैं गोलीकांड की घटना

रजौन स्थित शराब दुकान में तकरीबन दो-तीन साल पहले जब शराब का ठेका निजी हाथों में था, तब यहां गोलीकांड की घटना हुई थी. बिहार से आये अपराधियों ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था. शराब दुकान के संचालक को गोली भी लगी थी. हालांकि इस मामले में आपसी विवाद बताया जाता है. परंतु यहां का शराब दुकान हमेशा विवादों के घेरे में रहा है.

मुख्यालय छोड़ अधिकांश शराब की दुकानें है असुरक्षित

मुख्यालय छोड़ अधिकांश शराब की दुकानें असुरक्षित, जिसमें रजौन शराब दुकान भी शामिल है. आसानी से दुकान की छत पर चढ़ा जा सकता है. डकैतों ने संभवत: बाहर से ही दुकान के अंदर प्रवेश किया होगा. बाहर से छत पर आसानी से चढ़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया जा सकता है. इसकी ऊंचाई काफी कम है. दूसरा रजौन से उरकुसिया होते हुए बिहार की एंट्री तीन-चार किमी में होती है. कई बार वहां बिहार के लोगों का शराब को लेकर जमावड़ा लगता है. ऐसे में बिहार के अपराधी की एंट्री से इंकार नहीं किया जा सकता है. सुरक्षा की बात की जाये, तो केवल रजौन शराब दुकान ही अनसेफ नहीं है. शहर से दूर अधिकांश दारू की दुकानें, जो ग्रामीण क्षेत्र में है, वह भी असुरक्षित है. इसका कारण कि रात के वक्त इनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है. जिला मुख्यालय में भी शहर से हटकर जहां भी शराब की दुकानें हैं, वहां भगवान भरोसे सुरक्षा है. शराब दुकान के संचालकों को सुरक्षा से बहुत लेना-देना नहीं है. एकमात्र उद्देश्य ग्राहकों से शराब की बोतलों पर प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली करना है.

पथरगामा में पहले भी शराब दुकान में हो चुकी है डकैती की घटना

पथरगामा में यह पहली घटना नहीं है. पहले भी गांधीग्राम के समीप डकैती की घटना पथरगामा में हुई है. घटना दिसंबर माह में हुई थी. हालांकि पुलिस ने इसका उद्भेदन कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में कई शराब की बोतलें भी बरामद की थी. डकैतों को बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र व गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. तभी तत्कालीन थानेदार अरुण कुमार थे. वहीं तकरीबन दो साल पहले महागामा के हनवारा थाना क्षेत्र के गढ़ी में भी शराब दुकान के संचालक को पीटकर तकरीबन दो लाख रुपये की लूट कर ली गयी थी. शराब की बोतलों को ऑटो पर लादकर ले जाया गया था. तभी तत्कालीन थानेदार दीपक कुमार सिन्हा थे. हालांकि पुलिस ने इस घटनाकांड को नवगछिया से जोड़ लिया था और गिरफ्तार कर लिया था. पिछले साल शहरी क्षेत्र में दो दारू की दुकानों में भी चोरी व लूट की घटना हुई है. तियोडीह में चोरी की गयी थी, जबकि पांडुबथान में गार्ड को पीटकर व बांधकर शराब व नकदी लूट लिया गया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर लिया था. लुटेरे को भी पकड़ाया था.

सुंदरपहाड़ी में भारत फाइनांस कर्मी से लूटपाट का अब तक नहीं हो सका है उद्भेदन

सुंदरपहाड़ी में भारत फाइनांस कर्मी के साथ लूटपाट का अब तक उद्भेदन पुलिस द्वारा नहीं किया जा सका है. मालूम हो कि दिसंबर माह में गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग पर सुंदर मोड़ के समीप बाइक सवार लुटेरों ने दो फाइनांस कर्मी को पिस्टल का भय दिखाकर पांच लाख रुपये की छिनतई कर ली थी. इसका भी उद्भेदन अब तक पुलिस नहीं कर सकी है. इसके बाद डकैती कांड की यह दूसरी घटना है. यह जिले की पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें