शैलेंद्र भगत हत्याकांड का मास्टरमाइंड अंकित यादव ने किया सरेंडर
कांड का मुख्य सूत्रधार है, शैलेंद्र भगत को मारी थी गोली
गोड्डा. पोड़ैयाहाट के शैलेंद्र भगत हत्याकांड का मास्टरमाइंड अंकित यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अंकित द्रुपद गांव का रहनेवाला है. घटना के दिन 04 अप्रैल की शाम में बिट्टु यादव के साथ बाइक पर आया. गोली मारने के बाद फरार हो गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंकित यादव ने ही शैलेंद्र भगत को गोली मारी थी. इस मामले में पुत्र के बयान पर पुलिस ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. तीन को पुलिस ने पहले ही संलिप्त मानते हुए गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की दबिश के बाद बिट्टु यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. बिट्टू के सरेंडर के बाद भी अंकित यादव की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. इसको लेकर पोड़ैयाहाट में मीटिंग भी हुई थी. गिरफ्तारी नहीं होने के स्थिति में वोट बहिष्कार का दबाव बनाया गया था. पुलिस ने अंकित यादव के संभावित ठिकानें बिहार के बांका, शंभूगंज, भागलपुर आदि जगहों पर छापेमारी की थी. सरेंडर किये जाने के बाद कोर्ट परिसर में पुलिस की गतिविधि बढ़ गयी. पोड़ैयाहाट पुलिस ने हत्यारोपित को रिमांड पर लिया है. पूछताछ की जायेगी. बिट्टु यादव से भी पुलिस के द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी. पुलिस के द्वारा अब तक हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार को बरामद नहीं किया जा सका है. इस मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. द्रुपद में गिरधारी यादव हत्याकांड मामले में भी हैं अभियुक्त हत्यारोपी अंकित यादव द्रुपद गांव में जनवरी माह में हुये गिरधारी यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. गिरधारी यादव हत्याकांड में अंकित यादव शामिल रहा है. उसने ही गिरधारी को घर से निकालकर गाड़ी में अपहृत करते जान मार दी थी. हालांकि इसमें और भी शामिल था. हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस नहीं पकड पायी थी. परिणामस्वरूप अंकित ने दूसरे मर्डर कांड को अंजाम दिया. इसके साथ एक और भी आरोपी अंकित यादव ही है जो बिहार के बौंसी के श्याम बाजार का रहने वाला है. वह भी फरार चल रहा है. आत्मसमर्पण कर चुका अंकित पोडैयाहाट में दो मर्डर कांड का आरोपी रह चुका है.