ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया बस्ती से सटे गांव में 17 साल की नाबालिग प्रीति हांसदा का शव फंदे से लटका मिला है. शव को सुबह पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृतका अपने ही दुपट्टे को फंदा बनाकर पेड़ से लटक गयी थी. शव रविवार को फंदे से नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम कराये जाने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबलिग अपने मामा के यहां लौहंडिया बस्ती में रहती थी, लेकिन वह साहेबगंज की मंडरो की रहने वाली है. मामा के यहां रहकर दसवीं क्लास में पढ़ती थी. घर से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से नाबालिग की लाश को पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया. पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी ली जा रही है. यूडी केस दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी ली जा रही है.
दो दिनों में खुदकुशी के तीन मामले दर्ज
जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में खुदकुशी के तीन मामले दर्ज किये गये हैं. मालूम हो कि एक दिन पहले ही जिला मुख्यालय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव के विवाहित युवक विक्की यादव ने भी अपने ही घर में वैवाहिक मामले में अनबन होने के कारण फंदे से झूल कर जान दे दी थी. वहीं मेहरमा भी एक नाबालिग का शव रविवार को उसके घर से फंदे से लटका हुआ पाया गया. यहां भी मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया था. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में प्रत्येक माह तीन-चार मामले खुदकुशी के आते हैं, जिसमें ज्यादातर पारिवारिक विवाद व प्रेम प्रसंग का होता है. इस प्रकार के अधिकांश मामले में एक मात्र कारण काउंसलिंग का अभाव होता है. काउंसलिंग के अभाव में भी खुदकुशी की घटना होती है. इसका ज्यादातर शिकार महिलाएं होती है. घर में लड़की अथवा महिलाएं पारिवारिक कलह से उब जाती हैं और अंतत: खुदकुशी कर लेती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है