गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के घोरीकित्ता-भुस्का मुख्य मार्ग के प्रतापपुर गांव के समीप बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना में एक की मौत हो गयी थी. गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया था. थाना क्षेत्र के ही भीमाचक भलुआ गांव का रहने वाला शिवकुमार साह का इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक के शव को गांव लाया गया. गांव में घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार भीमाचक भलुआ निवासी शिवकुमार साह के साथ साहेबगंज के जिरवाबाडी के रहने वाले छोटू मिर्धा रात के करीब दस बजे घोरीकित्ता की ओर मोटरसाइिकल पर सवार होकर जा रहा रहा था. प्रतापपुर गांव के पास मिट्टी का ढेर रहने की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ जाने पर पास के पेड़ से टकरा गया. मोटरसाइिकल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाइक सवार में छोटू कुमार मिर्घा व शिवकुमार को पुलिस के द्वारा बेहोसी की हालत में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान मौत हो गयी थी. जबकि गंभीर रूप से घायल शिवकुमार का इलाज के लिये मायागंज रेफर किया गया था. शिवकुमार की मौत इलाज के क्रम में देर रात हो गयी. दोनों के शव को मेहरमा थाना प्रभारी द्वारा सुबह के वक्त पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया. थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक छोटू कुमार मिर्धा के पिता की मृत्यु करीब 15 वर्ष पहले हो गयी थी. वह अपने मामा मोहन मिर्धा के घर रहता था. शिवचरण व छोटू दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. शिवचरण की मां मंजू देवी व पिता सुरेश साह का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है