20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली शोभायात्रा

बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू

गोड्डा के शांतिनगर बजरंगबली परिसर में बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया. कथा के पहले दिन अहले सुबह महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. शांतिनगर बजरंगबली मंदिर से महिलाओं ने पैदल शिवपुर मंदिर पहुचकर कलश में जल भरा और विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ यज्ञ स्थल पहुंचा. इस दौरान हो रहे जयघोष से आसपास का वातारण आध्यात्मिक हो गया. कलश पूजन के उपरांत कथा वाचक गोविंद शरण जी महाराज ने पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कलिकाल में श्रीमद्भागवत कथा ही जीव के उद्धार का कारक है. श्रीमद्भागवत महापुराण समस्त वेदों का सार है. इसकी कथा को श्रवण करने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं. कलिकाल के आगमन के समय ही राजा परीक्षित को कलयुग के कोप का भाजन बनना पड़ा था. राजा परीक्षित कलियुग को सोना, वेश्यालय, मदिरालय आदि स्थानों में रहने की आज्ञा दी. कलश शोभा यात्रा में बेणु चौबे, सरिता तिवारी, बबीता झा, सोनी झा, गूंजन चौधरी, अंजू कुमारी, किरण देवी, अनुराधा देवी, पूर्णिमा देवी, शिवानी झा, गायत्री देवी, वंदना देवी, श्वेता किरणा आदि शामिल थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरीशंकर चौबे, अनिल, बबलू, राकेश, पुरुषोत्तम चौधरी, राजीव झा आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें