बसंतराय. बसंतराय थाना क्षेत्र की जमनीकोला पंचायत अंतर्गत सोरायकित्ता गांव में शनिवार को दिन के करीब 1.30 बजे शॉट सर्किट के कारण आग लगने से छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग की लौ इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के छह घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग की खबर सुन कर गांव के ग्रामीण जमा हो गये. आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आसपास में न तो चापानल था और न ही तालाब. ग्रामीण एकजुट होकर घर के पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. चल रही पछुआ हवा के कारण आग भड़क गयी थी. विकराल रूप देख कर ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन विभाग द्वारा बिसुआ मेला में भेजे गये दमकल वाहन को फौरन गांव भेजा गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. वरना कई और घर जल कर राख हो जाते. घटना में छह परिवार घर से बेघर हो गये. खुले आसमान तले जीने को मजबूर हो गये. घटना में महेंद्र हंसदा, सिकंदर मुर्मू, वीरेंद्र मुर्मू, संजीव मुर्मू, मंगल हांसदा, सोमर हांसदा का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. पीड़ित परिवारजनों ने बताया कि घर में रखे हजारों रुपये नकद समेत गहना, कपड़ा खाने पीने की सामग्री, बिस्तर, पंखा,चावल दाल आदि सामान जलकर राख हो गया. लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. घटना के बाद पीड़ित परिवारों के पास तन पर पहना कपड़ा के अलावा कुछ भी नहीं बचा. घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य अरशद वहाब घटना स्थल पर पहुंचे. परिवारजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. पंचायत के मुखिया महफूज आलम ने सभी पीड़ित परिवार को तत्काल दो हजार की नकद राशि के साथ साथ एक-एक क्विंटल चावल की व्यवस्था की है. हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. प्रखंड प्रशासन से जांच कराकर मुआवजे की मांग की है. उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि प्रखंड में अग्निशामक वाहन की व्यवस्था की जाये ताकि अगलगी की घटना से बचा जा सके. बीडीओ सह अंचलाधिकारी प्रभास चंद्र दास ने कहा कि जांच कराकर सरकारी प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता राशि व आवश्यक सामग्री दिलायी जायेगी.
आग लगने से छह घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
बसंतराय थाना क्षेत्र के सोरायकित्ता गांव में शॉर्ट सर्किट से हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement