डीएवी की छात्रा को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में तीसरा स्थान
छह छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला का किया प्रदर्शन
महागामा के डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर की कक्षा 10वीं की छात्रा कोमल कुमारी ने जिलास्तरीय युवा महोत्सव में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इस संबंध में प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संगीत शिक्षिका वंदना चटर्जी के कुशल निर्देशन में एके मिश्रा के साथ विद्यालय की छह छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रा कोमल ने एकल गीत में बेहतर प्रदर्शन किया है. उनके साथ नाल पर संगत करके तीसरी कक्षा के छात्र अक्षांश चतुर्वेदी ने दर्शकों का मन मोह लिया. मौके पर विद्यालय परिसर में भी प्राचार्य के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा कोमल को सम्मानित कर उत्साहवर्द्धन किया. इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्रा व शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है