20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगटा खैरा विद्यालय में स्मार्ट क्लास से सामानों की हुई चोरी

चोरी की घटना के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगटा खैरा का स्मार्ट क्लास

पथरगामा प्रखंड अंतर्गत गंगटाकला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगटा खैरा में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता देवी ने थाना के नाम मामले से संबंधित आवेदन तैयार किया है, जिसे प्रधानाध्यापिका द्वारा थाना में दिये जाने की बात कही गयी. आवेदन में कहा गया है कि 15 जनवरी को जब विद्यालय पहुंचीं व मुख्य गेट खोला तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ पाया. आगे जब देखा तो छत पर जाने वाला दरवाजा भी खुला हुआ मिला. जब ऊपर पहुंचीं, तो पता चला कि स्मार्ट क्लास का भी दरवाजा खुला हुआ है. वहीं जब कमरे में जाकर देखा तो स्मार्ट क्लास का अधिकांश सामान गायब था. आगे कहा है कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यालय के आस पास खोजबीन किया लेकिन चोरी गया. कोई भी सामान नहीं मिला. कहा है कि चोरी गए समानों में एक प्रोजेक्टर, चार स्पीकर, एक जे आर आइ एस कैमरा, छह पंखा, एक कम्प्यूटर टेबल, दो एल इ डी बल्ब, 21 सेट जूता व मौजा शामिल है. कहा है कि इससे पूर्व 2019 में भी उक्त विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें