गोड्डा जिले को मिले दो मंत्री, दीपिका ने दूसरी बार ली शपथ, संजय को लंबे समय मिला इनामतस्वीर- 02 में दिपीका पांडेय सिंह , 03 में संजय प्रसाद यादवसंवाददाता, गोड्डागोड्डा को इस बार एक साथ दो-दो मंत्री की सौगात हेमंत सोरेन के 2.0 मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. महागामा विधानसभा से दूसरी बार जीत कर विधान सभा पहुंचीं, दीपिका पांडेय सिंह ने पार्टी में अपनी गहरी पैठ की वजह से मंत्रिमंडल में स्थान बनाते हुए दबदबा कायम रखा. श्रीमती पांडेय दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. श्रीमती पांडेय के साथ गोड्डा विधानसभा से राजद के विधायक संजय प्रसाद यादव भी बड़े अंतराल के बाद सक्रिय राजनीति में स्थान बनाते हुए विधायक बने. उन्हें भी इस बार राजद कोटे से मंत्री का पद मिला है. श्री यादव एवं श्रीमती पांडेय दो बड़े चेहरे राज्य के मंत्रिमंडल में शामिल हैं. विधायक दीपिका पांडेय सिंह पिछले 2019 के चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस में अपनी पकड़ बनाती रही. गत अगस्त माह में श्रीमती पांडेय को राज्य के कृषि मंत्री की बागडोर मिली. श्रीमती पांडेय ने महज दो माह में ही कृषि विभाग में कई बड़े निर्णय लिये. साथ ही राज्य के किसानों के लिए काम किया. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना को लेकर राज्य भर के लोगों को सरकार के सौगात की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. वहीं चुनाव में भी उन्हें अपने कार्य का बड़ा फायदा भी हुआ. दीपिका पांडेय के चुनाव-प्रचार के दौरान बलबड्डा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मंत्री बनाने का संकेत दिया था. अपने भाषण में कहा था कि उन्हें विधायक नहीं, बल्कि मंत्री बनाने की सोच कर जीत दिलायें. दूसरी तरफ 2014 में संजय प्रसाद यादव रधुनंदन मंडल से चुनाव हारने के बाद 2016 के उपचुनाव में स्व मंडल के पुत्र अमित मंडल से भी शिकस्त खायी. 2019 भी उनके लिए खराब ही साबित हुआ. मगर श्री यादव ने अपनी ओर से जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कमी नहीं छोड़ी. श्री यादव के लगातार काम के साथ ही 2014 में उनके भाग्य का पिटारा एक बार फिर खुल गया. श्री यादव ना केवल भाजपा प्रत्याशी को हराने में सफल रहे, बल्कि मंत्रालय में भी जगह बना पाने में सफल रहे. श्री यादव के नामांकन के दिन आयाेजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि आने वाले समय में श्री यादव राज्य के मंत्री बनेंगे. इधर जिले में पहली बार दो-दो मंत्री की सौगात मिलने पर गोड्डा के लोगों में हर्ष व्याप्त है.
श्रीमती दीपिका पांडेय ने दूसरी बार ली मंत्री पद की शपथ
गोड्डा को इस बार एक साथ दो-दो मंत्री की सौगात हेमंत सोरेन के 2.0 मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. महागामा विधानसभा से दूसरी बार जीत कर विधान सभा पहुंचीं, दीपिका पांडेय सिंह ने पार्टी में अपनी गहरी पैठ की वजह से मंत्रिमंडल में स्थान बनाते हुए दबदबा कायम रखा. श्रीमती पांडेय दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. श्रीमती पांडेय के साथ गोड्डा विधानसभा से राजद के विधायक संजय प्रसाद यादव भी बड़े अंतराल के बाद सक्रिय राजनीति में स्थान बनाते हुए विधायक बने. उन्हें भी इस बार राजद कोटे से मंत्री का पद मिला है. श्री यादव एवं श्रीमती पांडेय दो बड़े चेहरे राज्य के मंत्रिमंडल में शामिल हैं. विधायक दीपिका पांडेय सिंह पिछले 2019 के चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस में अपनी पकड़ बनाती रही. गत अगस्त माह में श्रीमती पांडेय को राज्य के कृषि मंत्री की बागडोर मिली. श्रीमती पांडेय ने महज दो माह में ही कृषि विभाग में कई बड़े निर्णय लिये. साथ ही राज्य के किसानों के लिए काम किया. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना को लेकर राज्य भर के लोगों को सरकार के सौगात की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. वहीं चुनाव में भी उन्हें अपने कार्य का बड़ा फायदा भी हुआ. दीपिका पांडेय के चुनाव-प्रचार के दौरान बलबड्डा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मंत्री बनाने का संकेत दिया था. अपने भाषण में कहा था कि उन्हें विधायक नहीं, बल्कि मंत्री बनाने की सोच कर जीत दिलायें.
जनता के बीच लगातार सक्रिय रहे संजय यादव
दूसरी तरफ 2014 में संजय प्रसाद यादव रधुनंदन मंडल से चुनाव हारने के बाद 2016 के उपचुनाव में स्व मंडल के पुत्र अमित मंडल से भी शिकस्त खायी. 2019 भी उनके लिए खराब ही साबित हुआ. मगर श्री यादव ने अपनी ओर से जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कमी नहीं छोड़ी. श्री यादव के लगातार काम के साथ ही 2014 में उनके भाग्य का पिटारा एक बार फिर खुल गया. श्री यादव ना केवल भाजपा प्रत्याशी को हराने में सफल रहे, बल्कि मंत्रालय में भी जगह बना पाने में सफल रहे. श्री यादव के नामांकन के दिन आयाेजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि आने वाले समय में श्री यादव राज्य के मंत्री बनेंगे. इधर जिले में पहली बार दो-दो मंत्री की सौगात मिलने पर गोड्डा के लोगों में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है