प्रकृति पूजा के प्रेम का संदेश देता है सोहराय, मांदर की थाप पर झूमे महिला-पुरुष

पोड़ैयाहाट ब्लॉक परिसर में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:36 PM

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक प्रदीप यादव, विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील टुडू, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू , प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा अजीत महात्मा, झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रेमनंदन मंडल, युवा अध्यक्ष झामुमो सह संयोजक राजेश हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व ब्लाक परिसर स्थित जाहेर स्थान में नायकी द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से पहुंच अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि सोहराय पर एक तरह से सराहना पर्व है. यह पर्व दीपावली से ही शुरुआत हो जाता है, क्योंकि उस समय लक्ष्मी पूजा की जाती और इस त्योहार का मतलब भी है कि गौ सेवा करना है. गौ सेवा से ही अनाज उत्पादन होता है और जब अनाज किसानों के खलिहान में आ जाता है, तो उसकी खुशी में यह पर्व बड़े धूमधाम से आदिवासी क्षेत्र में मनाया जाता है. नया चावल का पकवान बनता है. उन्होंने क्षेत्र के आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रकृति प्रेम एवं भाई-बहन के अटूट रिश्ता से जुड़ा हुआ पर्व है. इस दौरान विधायक श्री यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सोहराय प्रकृति प्रेम का पर्व है. इस पर्व को भाई-बहन के प्यार रूप में देखा जाता है. कार्यक्रम में अवध किशोर ने भी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सोहराय समाज को एक सूत्र में बांधने का भी पर्व है और मुझे खुशी होती है कि बड़ी संख्या में प्रत्येक वर्ष यह पर्व मनाया जाता है. इममें काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल से हो. सभी लोग एक साथ मिलकर आनंद उठाते हैं. इस दौरान कार्यक्रम में पुष्पेंद्र टीडी, रोज मेरी, मुखिया दरौथी सोरेन, सुरेंद्र मंराडी, मनोज मुर्मू, जेम्स मुर्मू, मुकेश टुडू, चुंडा मंराडी, संजय सोरेन, मोतीलाल टुडू, रामू सोरेन, महेश सोरेन, विजय मुर्मू, मुन्नी हांसदा, रसिक मरांडी, राजेश सोरेन, सुशील टूडू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version