सीओ ने जेसीबी से पुलिया के निकासी द्वार में भरे गये मिट्टी को हटवाया
पुराने निकासी के पास मिट्टी भर दिया गया था
पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी ने अंचल कर्मी व पुलिस बल के साथ सोमवार की शाम को लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत बार कोप गांव पहुंचकर पुराने पुलिया के अंदर जमा पानी की निकासी करायी. सीओ ने जेसीबी मशीन से सड़क किनारे मिट्टी हटवाकर पानी निकासी का मार्ग प्रशस्त कराया. बताया गया कि सड़क किनारे एक निजी परती जमीन के स्वामी द्वारा अपनी जमीन के सामने पुराने निकासी के पास मिट्टी भर दिया गया था, जिससे पुलिया के पानी की निकासी बाधित हो चुकी थी. बताया गया कि बारकोप पहाड़ से उतरने वाले बारिश का पानी पुलिया होकर बहियार में जाता था, जो मिट्टी भर देने से अवरुद्ध हो चुका था. इस समस्या की शिकायत बारकोप गांव के ग्रामीणों ने सीओ से की थी, जिसके बाद सीओ दलबल के साथ बारकोप पहुंची व भूस्वामी से बातचीत कर भरे गये मिट्टी को अपनी मौजूदगी में जेसीबी से हटवाया. इस दौरान सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि जेसीबी से काटे गये कच्ची नाले के बगल में कुछ पौधरोपण कर दें, जिससे निकासी द्वार की पहचान बनी रहेगी. वहीं सीओ ने भूस्वामी को भी आश्वस्त किया कि भविष्य में पक्के नाला का निर्माण कराये जाने को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा. इससे भूस्वामी की मांग भी पूरी हो जाएगी. मौके पर सीआइ अजय हांसदा, अमीन ध्रुव ज्योति सिंह समेत अंचल कर्मी, पुलिस पदाधिकारी, जवान व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है