गांजा व नकद बरामदगी मामले में आरोपी पुत्र के अलावा तीन पर प्राथमिकी दर्ज
टाइल्स शो रूम में छापेमारी को लेकर एसपी ने दी जानकारी
गोड्डा समाहरणालय के एसपी कक्ष में प्रेस वार्ता कर एसपी नाथू सिंह मीणा ने मेहरमा थाना क्षेत्र के पिराेजपुर के टाइल्स शो रूम में गुरुवार को संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार मादक पदार्थ में गांजा व नकद राशि की बरामदगी की जानकारी को साझा किया. श्री मीणा ने बताया कि चुनाव को लेकर मादक पदार्थ की धड़-पकड़ एवं रोक लगाने को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर सीओ व थाना प्रभारी के संयुक्त छापेमारी के दौरान धमेंद्र साह नामक व्यवसायी के टाइल्स शो रूम के आवास में छापेमारी के दाैरान पलंग के नीचे करीब 12 प्लास्टिक बैग में रखे 6 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ आवास से 24 लाख नब्बे हजार नकद राशि बरामद किया गया.
पूर्व से ही कर रहा था मादक पदार्थ का खरीद फरोख्त :
एसपी श्री मीणा ने बताया कि मेहरमा के अमजोरा पिरोजपुर निवासी रामरतन कुमार पिता धमेंद्र कुमार भाई साथ मिलकर गांजा की खरीद-बिक्री का काला कारोबार कर रहा था. पूर्व में भी पुलिस की निगाह उस पर थी. गत नौ मई को संयुक्त छापेमारी के दाैरान आवास से लाखो रुपये के गांजा के साथ विस्तर में फैलाकर रखा गया नकद 24 लाख 90 हजार राशि भी बरामद की गयी है. गांजा के कारोबार में संलिप्त धमेंद्र साह, पुत्र रामरतन कुमार, अमरजीत कुमार के खिलाफ एनडीपीएस की सुसंगत धारा मेहमरा थाना कांड संख्या 59-24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है