कोर्ट परिसर की सुरक्षा चौक-चौबंद रहे, नहीं हो लापरवाही : एसपी

एसपी अनिमेष नैथानी ने शनिवार को गोड्डा कोर्ट का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी नैथानी कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों से भी मिले. कोर्ट की सुरक्षा की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 7:45 PM
an image

तसवीर-20 गोड्डा कोर्ट परिसर का जायजा लेते एसपी अनिमेष नैथानी. प्रतिनिधि, गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी ने शनिवार को गोड्डा कोर्ट का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी नैथानी कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों से भी मिले. कोर्ट की सुरक्षा की जानकारी ली. एसपी के साथ एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, डीएसपी कुमार गौरव कुमार समेत नगर थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा आदि थे. एसपी के द्वारा एसडीपीओ से कोर्ट संबंधी कई जानकारी ली गयी. सुरक्षा को लेकर एसपी ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश देते कहा कि हर हाल में कोर्ट परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद रहे. सुरक्षा में कोई खिलवाड़ नहीं हो. बताया कि कोर्ट की सुरक्षा में कमी नहीं होगी. इसको लेकर कई निर्देश दिये गये है. बताया कि कितने बल को कोर्ट परिसर में लगाया गया है. इसकी जानकारी ली गयी. बताया कि यदि कोर्ट परिसर में कोई आपराधिक गतिविधि होती है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि कैदियों को कोर्ट में लाने जाने के दौरान कैंपस सुरक्षा को लेकर समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version