झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की विशेष बैठक गांधी मैदान में जिला अध्यक्ष सुरेश्वरी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीएसइ की वादाखिलाफी के विरुद्ध 14 दिसंबर को श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के आवासीय कार्यालय में संघ का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा. प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीएसइ की कार्यशैली को देखते हुए हटायी गयी चार रसोईया व संयोजिका को पुनः बहाल करने की मांग सरकार से की जाएगी. साथ ही बताया कि मंत्री के माध्यम से डीएसइ के मामले में आवश्यक संज्ञान लेकर अग्रतर कार्रवाई करने की मांग भी की जाएगी. इसके बाद भी हटायी गयी रसोईया संयोजिका के मामले में अगर सुनवाई नहीं की जाती है, तो बाध्य होकर रसोईया व संयोजिका आत्मदाह करने का काम करेंगी. इस बाबत प्रदेश सचिव सह प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि डीएसइ के ढुलमुल रवैये से जिले के रसोईया व संयोजिका बहनों में इनके प्रति आक्रोश भर गया है. कहा कि वे स्वयं नये शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव से मिलकर पूरे मामले को रखेंगे. बैठक के दौरान गोड्डा प्रखंड अध्यक्ष उर्मिला देवी, बसंतराय प्रखंड अध्यक्ष अंजना देवी, पोड़ैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष सुनीता कुमारी, चम्पा देवी, मोसमास सुशीला, टुभो देवी, प्रतिमा देवी, जूलो देवी, अरुणा देवी, कलावती देवी, सुचिता देवी आदि संघ प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है