हाट डुमरिया टीम ने ऊर्जानगर को हराकर खिताब पर किया कब्जा
खेल कमेटी के अध्यक्ष विपिन मुर्मू द्वारा 20 हजार रुपये देकर किया सम्मानित
बोआरीजोर प्रखंड के कुसुम घाटी पंचायत के डहुआ गांव के मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. फाइनल मुकाबला में पेनल्टी शूट के द्वारा हाट डुमरिया टीम ने ऊर्जा नगर टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया. विजेता टीम डुमरिया को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद आर्यन बेसरा ने 30 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. वहीं, उपविजेता टीम ऊर्जा नगर को खेल कमेटी के अध्यक्ष विपिन मुर्मू द्वारा 20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. तीसरे स्थान पर रहने वाले टीम भैंसावर्ण को पांच हजार रुपये एवं चतुर्थ स्थान पर रहने वाले टीम को भी 5 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने तरफ आकर्षित करता है तथा क्षेत्र में यह खेल लोकप्रिय है. प्रतियोगिता देखने के लिए कई गांव के ग्रामीण उपस्थित होते हैं तथा खेल का लुत्फ उठाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 16 टीम के खिलाड़ी भाग लिए. सभी टीम के खिलाड़ी अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता को खेला. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. खेल में हार जीत लगी रहती है. किसी को भी निराश नहीं होनी चाहिए अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए सफलता अवश्य मिलेंगी. मौके पर मुन्ना मरांडी, संतोष टुडू, गंगाराम मरांडी, पिंकू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है