एफसी धनकुंडा की टीम ने हटिया चौक भलगोरा को हराकर जीता खिताब
आदिम जनजाति युवा क्लब द्वारा खेल का आयोजन कराया गया
बोआरीजोर प्रखंड के सुदूर पहाड़िया क्षेत्र बड़ा केरा गांव में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबला में एफसी धनकुंडा टीम ने मरांडी स्टार हटिया चौक भलगोड़ा को एक गोल से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम धन कुंडा को 30 हजार एवं उपविजेता भलगोरा को 20 हजार रुपये संयुक्त रूप से झामुमो नेता सीमोन मालतो एवं पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी ने दिया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ी एवं ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि आदिम जनजाति युवा क्लब द्वारा खेल का आयोजन कराया गया है. क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. प्रखंड के यह अत्यंत सुदूर क्षेत्र में गांव बसा हुआ है. प्रतियोगिता में 16 टीम के खिलाड़ी ने भाग लिया. सभी टीम के खिलाड़ी अनुशासन में फुटबॉल खेला. इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. प्रतियोगिता में हार जीत होती रहती है हारने वाले खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए संघर्ष जारी रखना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी. मौके पर सुंदरा पहाड़िया, सूरजा पहाड़िया, धरमा पहाड़िया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है