पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी आवश्यक : हीरामन
बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में खेलकूद का आयोजन, विजेता हुए पुरस्कृत
ललमटिया के सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय के प्रांगण में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर दो दिवसीय खेलकूद का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरामन पंडित ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच वॉलीबॉल, कबड्डी, कैरम बोर्ड, जलेबी रेस, मेढक दौड़ के अलावा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी आवश्यक है. खेलकूद से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है. मौके पर शिक्षक आशीष कुमार पंडित, शिवशंकर साह, निरंजन गोस्वामी, अनिरुद्ध पंडित, ज्योति कुमारी, बबली कुमारी, राजा कुमार, छात्र नंदू बास्की, रितेश कुमार, वर्षा कुमारी, तबस्सुम, रितिका, सुलोचना, राहुल कुमार, दुर्गा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है