नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण

शंकरपुर में 13 से 22 मई तक आयोजित होगा श्रीश्री 1008 नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ

By SANJEET KUMAR | April 18, 2025 11:13 PM

मेहरमा प्रखंड के शंकरपुर में 13 से 22 मई तक होने वाले श्रीश्री 1008 नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया. बनानस से आये पंडित शैलेंद्र उपाध्याय ने यजमान रमेश प्रसाद सिन्हा पत्नी कविता देवी को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर ध्वजारोहण कराया गया. ध्वजारोहण के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मिलकर ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण से पूर्व पंडित द्वारा गांव के हर मंदिर में पूजा अर्चना किया. वहीं कमेटी के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि 13 से 22 मई तक होने वाले यज्ञ की तैयारी जोरों पर है. बताया कि नौ दिन तक बनारस से आ रही कथा वाचिका साध्वी पूजा शर्मा व साध्वी अंजली शर्मा द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा. इसके अलावा नौ दिन तक भंडारा भी होगा. वहीं यज्ञ के दौरान खेल तमाशा मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. मौके पर सचिव विभूति राम, कोषाध्यक्ष उमाशंकर राम, राजेश कुमार रंजन सह कोषाध्यक्ष विभाष कुमार रंजन, संयोजक शैलेंद्र सुमन, मनोज कुमार सिन्हा, शीतल सिन्हा, प्रभाष कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है