जिले में 1505 गांवों में सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन, युवा खिलाड़ी अब दिखा सकेंगे प्रतिभा

हर साल एक क्लब को 25 हजार रुपये देगी राज्य सरकार, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों का होगा विकास

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:34 PM

अब गांव के भी बेहतरीन खिलाड़ी अपने खेल व सांस्कृतिक कला की प्रतिभा को आराम से निखार पायेंगे. ऐसे खिलाड़ी या कलाकारों को अब पैसे की तंगी के कारण बाहर नहीं जाने की स्थिति से उबारने का काम करेगा. सरकार के पर्यटन, कला, खेलकूद, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग की ओर से गांव के 18 से 40 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी या फिर कलाकार को मौका देने का काम कर रही है. इसके तहत अब हर गांव में क्लब का गठन किया गया है. सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब से नामित ऐसे पंजीकृत संस्था को सरकार की ओर से हर साल राशि भी दी जायेगी. जिले में ऐसे कुल 1505 क्लब का गठन कर लिया गया है. इसमें 1475 क्लब के गठन की पूरी प्रक्रिया भी कर ली गयी है. शेष 30 क्लब का कार्य किया जाना है. आने वाले एक से दो माह में कुल 1505 क्लब की स्वीकृति के बाद सरकार की ओर से हर साल 25 हजार रुपये की राशि प्रति क्लब को दी जायेगी. साल के 3 करोड़ 76 लाख की राशि इन क्लब के लिए आवंटित की जायेगी. सरकार के नियम के मुताबिक जिले में करीब डेढ़ वर्षों से सिदो-कान्हू युवा खुल क्लब के गठन की प्रक्रिया चल रही है. जिले के कुल 1600 गांवों में से 1505 चिरागी गांव में आम सभा के माध्यम से क्लब का गठन किया जा रहा है. क्लब में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ कुल सात सदस्यीय कमेटी का रजिस्ट्रेशन के तहत ट्रस्ट एक्ट में किया जा रहा है.

अभी 100 क्लब के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति :

जिले में 1505 क्लब में से फिलहाल 100 गांव के क्लब के लिए राशि की स्वीकृति मंत्रालय द्वारा कर दिया गया है. आवंटित राशि 25 लाख रुपये ऐसे क्लब के सचिव, अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के संयुक्त खाते में दी जायेगी. ऐसे क्लब जो बेहतर काम करेगा, उसके विकास के लिए सरकार की ओर से पांच लाख की राशि पुस्तकालय आदि के लिए भी आवंटित करने का काम करेगी. खासकर ऐसे क्लब के माध्यम से ग्रामीण व गांव में खेल के अलावा संस्कृति व कला जैसे मूल्यों को उभारने का काम किया जाना है. पैसे के अभाव में ऐसे मेधावान खिलाडी व कलाकार के कहीं आने जाने की समस्या के अलावा साजो-सामान के अलावा वाद्य यंत्र आदि की खरीदारी की समस्या का भी समाधान आराम से हो सकेगा. इस क्लब के माध्यम से सरकार की मंशा यह भी है कि राज्य के गांवों में ही प्रतिभा है. ऐसी प्रतिभा को आगे बढ़ाने व राष्ट्र एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, इस बात के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

‘जिले में कुल 1505 गांवों में सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया गया जा रहा है. अब तक 1475 का गठन कर लिया गया है. ऐसे क्लब को हर साल 25 हजार रुपये विकास के लिए दिया जायेगा. क्लब आराम से पैसे का उपयोग कर पायेंगे. क्लब का पंजीकरण किये जाने के बाद ही सरकार राशि आवंटित करेगी. मेरी ओर से सभी क्लब संचालकों से अनुरोध है कि जिनका अब तक पंजीकरण नहीं हो पाया है जल्द करा लें. इसके अलावा जिले में अब तक सात प्रखंडों में बोआरीजोर एवं बसंतराय प्रखंड को छोड़कर प्रखंड स्तरीय क्लब का भी गठन किया गया है. प्रखंड क्लब सभी ग्रामीण क्लब का मॉनिटरिंग करेंगे.

– डाॅ प्राण महतो, जिला खेल पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version