11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट डांस चैंपियनशिप में गोड्डा गुरुकुल के बच्चों का रहा जलवा

नगर भवन धनबाद में आयोजित हुआ राज्यस्तरीय कार्यक्रम

धनबाद में स्टेट डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें गोड्डा गुरुकुल डांस एकेडमी के प्रतिभागियाें का जलवा रहा. क्लब इंडिया धनबाद व विक्टर डांस एकेडमी जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में गुरुकुल डांस एकेडमी के बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी. एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में गुरुकुल को द्वितीय पुरस्कार व डांस जूनियर इवेंट्स में सोलो परफॉर्मेंस के अलग-अलग विधा में आशी कुमारी, श्रेयांशी रानी, शगुन कुमारी एवं यशस्विनी सरस्वती को द्वितीय पुरस्कार, ट्रायो डांस में श्रेयांशी रानी, आशी कुमारी एवं शगुन कुमारी को एक साथ द्वितीय पुरस्कार दिया गया. सीनियर ग्रुप के सोलो इवेंट में तीन पुरस्कार गुरुकुल को मिला. प्रथम पुरस्कार पीहू श्रीवास्तव, सेकंड राजश्री कुमारी, थर्ड प्राइज मेरीनीला किस्कू को मिला. सीनियर ग्रुप डांस में गुरुकुल दूसरे स्थान पर रहा. प्रथम स्थान पर गोड्डा की हीपी एंड डी डांस एकेडमी रही व तीसरे स्थान का पुरस्कार डी डांस एकेडमी को मिला. विजेताओं को मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष बिरेंद्र मंडल, सुरजीत झा, मनीष सिंह, अनिल कुमार झा, अखिल कुमार झा ने ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें