हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से वर्ष 2025 के लिए हज यात्रा के लिए आवेदन के तिथि की घोषणा कर दी गयी है. हज यात्रियों के लिए हज आवेदन भरने की तिथि 13 अगस्त से 09 सितंबर तक निर्धारित किया गया है. जानकारी राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह हज कॉ-अर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन आलम ने दिया. बताया कि हज आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा. इसमें मूल पासपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट, कलर फोटो बैक ग्राउंड व्हाइट एवं बैंक पासबुक जरूरी दस्तावेज में शामिल है. हज का आवेदन हज समिति की बेवसाइट पर उपलब्ध है. लॉगिन कर फार्म भरा जा सकता है. साथ ही जिला हज कार्यालय गोड्डा में भी हज आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हज यात्री उपरोक्त दस्तावेज के साथ हज आवेदन कर पायेंगे. हाजी आलम ने बताया कि जिनका पासपोर्ट अब तक नहीं बन पाया है. अविलंब पासपोर्ट के लिए आवेदन आरंभ कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है