घर-घर जाकर मोदी की गारंटी से करायें अवगत : गुप्ता

छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता ने मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:36 PM

गोड्डा के स्थानीय भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता केदार नाथ गुप्ता ने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. नरेंद्र माेदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने एवं डॉ निशिकांत दुबे को नौ लाख मतों से विजयी बनाने को लेकर जिले के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की. कार्यकर्ताओं को मोदी की गारंटी और उसके पूरी होने की गारंटी को हर घर जाकर बताने की गुजारिश की. कहा कि मोदी जी ने जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये जाने पर बल दिया. बताया कि आयुष्मान जिसके माध्यम से व्यक्ति को 5 लाख का निशुल्क चिकित्सा के साथ बीमा, उज्वल्ला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रेल, एयरपोर्ट, एम्स आदि को सरजमीं पर उतारने का काम किया है. श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता मोदी जी के कमांडो हैं. जनता के बीच जाकर मोदी की गारंटी बनना है तथा भाजपा प्रत्याशी डॉ दुबे को भारी मतों से जिताने का काम करेंगें. बैठक में कन्हैया साह, पवन झा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष डोली गुप्ता, संयोजक प्रीतम गाडिया, लीलीसी हेम्ब्रम, प्रदीप शर्मा, जगरनाथ मांझी, श्रवण महतो, परिणीता झा, आरती महतो, बबिता मोदी, सुंदरमनी देवी, प्रेमजीत, आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version