ताइक्वांडो मुकाबले में गोड्डा जिले के खिलाड़ियों को मिले 12 पदक

झारखंड राज्य सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप रांची में आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:59 PM

रांची में आयोजित 24वें झारखंड राज्य सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप मुकाबले में जिले के 12 खिलाड़ियों को पदक मिला है. पांच जुलाई से शुरू होकर मुकाबला का समापन सात जुलाई को किया गया. रांची के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दलदली में जिले के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर कुल 12 पदक प्राप्त किया है. पदक हासिल करने वालों में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय की बालिका ने छह पदक लिया. पदक पाने वालों में तसलीमा व जासमीन को गोल्ड, नीलकंठ कुमार महतो को गोल्ड, राम कुमार महतो को गोल्ड, उदय कुमार महतो गोल्ड, दिलकश परवीन को सिल्वर, छोटू कुमार को सिल्वर, सहजादी को सिल्वर, गौरी कुमारी को सिल्वर, संगीता कुमारी को सिल्वर तथा बुधिया कुमारी व छाेटू कुमार को सिल्वर मेडल मिला है. जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयोजक दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बच्चों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version