महागामा में भागवत कथा छह जून से, तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
कथा वाचिका अनिता देवी सात दिनों तक करेंगी कथा वाचन
महागामा के महुआरा में छह जून से आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा के सफल संचालन को लेकर में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में कमेटी विस्तार को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 6 से 12 जून तक महुआरा मैदान में होना सुनिश्चित हुआ है, जिसको लेकर आयोजन कमेटी द्वारा 10 हजार क्षमता वाला भव्य पंडाल के अलावा तोरण द्वार बनाया जा रहा है. श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन धाम की कथा वाचिका अनिता देवी (रक्षा बहन) सात दिनों तक कथा वाचन करेंगी. 6 जून की सुबह 6 बजे कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें क्षेत्र की कन्याओं की सहभागिता बढ़ चढ़कर होगी. कलश शोभायात्रा गोकुलधाम (महुआरा) से प्रारंभ होगा, जो महागामा बाजार भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर, बसुआ चौक, केचुआ चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. शाम पांच बजे से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी. बैठक में निर्मल केशरी, रॉकी जायसवाल, शंकर, राधे कुंवर, निक्की राय, राजीव भगत, आयुषी कुमारी, साक्षी कुमारी, मनीषा कुमारी, शालू कुमारी, वर्षा कुमारी, नेहा कुमारी सहित महागामा, महुवारा, चैनपुर, कमरगामा के दर्जनो लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है