अवैध खनन रोकने के लिए बालू घाट तक जाने वाले रास्ते को जेसीबी से कटवाया

पुनः बालू ढोने या परिचालन करने का दुस्साहस करने होगी विरुद्ध कठोर कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:35 PM
an image

बंसतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना गेरुआ नदी घाट जाने वाले रास्ते को अभियान चलाकर अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक राम सुचित महतो ने जेसीबी से कटवा कर अवरुद्ध करा दिया है. बताते चलें कि स्थानीय ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से बालू के अवैध खनन की शिकायत की थी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सीओ प्रभास चंद्र दास ने गेरुआ नदी के बालू घाट तक जाने वाले सभी संपर्क पथ को जेसीबी मशीन से कटवा दिया. प्रखंड प्रशासन द्वारा की गयी इस करवाई से बालू माफिया एवं ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया है. वहीं की गयी कार्रवाई पर अंचल निरीक्षक राम सुचित महतो ने कहा कि यदि कोई सख्स इस मार्ग को भरकर पुनः बालू ढोने या परिचालन करने का दुस्साहस करेगा, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पुलिस की नियमित गश्ती के बावजूद बालू माफिया इसी रास्ते से रात के अंधेरे में गेरुआ नदी का बालू उठाव करते थे. बताते चलें कि जिले भर में बालू के अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version