154 मिमी हुई बारिश, अगले दो दिन तक लगातार भारी वर्षा की संभावना

सुंदरपहाड़ी की बासलोई में भी तेज प्रवाह

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 11:03 PM

गोड्डा जिले में सितंबर माह के हथिया नक्षत्र में लगातार चार दिनों से हो रही जोरदार बारिश की वजह से विभिन्न नदियों में उफान आ गयी है. जिले में 23 से 26 सितंबर तक कुल 154 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गयी है. 01 जून से 26 सितंबर तक जिले में कुल 835 मिली वर्षा रिकार्ड की गयी है. किसानों के लिए इस वर्ष बारिश को लेकर बेहतर माना जा रहा है. जिले में जल जमाव की स्थिति भी बनी हुई है. जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद ने बताया कि पिछले 23 सितंबर की रात से बारिश शुरू है. उक्त तिथि को 44 मिमी, 24 सितंबर को 31 मिमी, 25 सितंबर को 41 मिमी तथा 26 सितंबर को 36 मिमी बारिश मिलाकर अब तक कुल 154 मिमी रिकॉर्ड किया गया है. श्री प्रसाद के अनुसार अगले तीन दिनों तक जिले की स्थिति जोरदार मेघ गर्जन के साथ बारिश वाली बनी हुई है. बताया कि हवा भी चलेगी तथा बारिश से लोगों को फिलहाल निजात नहीं है. सुंदरपहाड़ी से निकलने वाली प्रमुख नदियों में बासलोई नदी भी उफान पर है. पोड़ैयाहाट के पेरघोडीह गांव के पास नदी की धार काफी तेज है. बताया कि इस बार के बारिश में गुरुवार की तरह पानी का बहाव पहले नहीं देखा गया. पानी का बहाव पिछले दिनों से ही है, मगर गुरुवार को जलस्तर अधिक देखा गया.

पहाड़ी व ऊपरी क्षेत्र में मकई को नुकसान.

पेरघोडीह के किसान चमकलाल मंडल ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से बड़ी संख्या में पहाड़ी क्षेत्र की फसलों को नुकसान हो रहा है. खासकर मकई की खड़ी फसल को तेज बारिश के कारण क्षति हुई है. पानी के प्रवाह से फसल को नुकसान हो रहा है. कई हेक्टेयर में लगे मकई की फसल के बर्बाद हो जाने से किसानों के बीच परेशानी दिख रहा है. श्री मंडल ने बताया कि इस बार बेहतर फसल को लेकर मकई के बेहतर उत्पाद की उम्मीद थी. मकई की फसल में कीट भी लग रहा है. कृषि विभाग कभी ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में देखने नहीं आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version