उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में मृतक सुमित का शव पहुंचा केरवार

एसबीएसएसपीएस जनजातीय इंटर कॉलेज का इंटर सेकंड इयर का था छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:15 PM
an image

पथरगामा थाना क्षेत्र के पडुवा पंचायत स्थित केरवार यादव टोला निवासी गोरेलाल यादव के पुत्र सुमित कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार की रात्रि तकरीबन नौ बजे गिरिडीह से केरवार गांव पंहुचा. मृतक युवक का शव सड़क मार्ग से गांव पहुंचा. मालूम हो कि शाम से ही परिजन व ग्रामीण शव आने के इंतजार में सड़क पर जमे हुए थे. इधर जैसे ही मृतक का शव केरवार पहुंचा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक के पिता गोरेलाल यादव, मां रूबी देवी, बड़ा भाई चरण यादव, छोटा भाई अजीत यादव, चचेरा भाई पप्पू यादव समेत परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. घर के जवान संतान की मौत पर परिजनों के आंसू थमते नहीं थम रहे थे. परिजन मृतक के शव से लिपटकर रो रहे थे. इस दृश्य को देख माहौल गमगीन हो चुका था. पडुवा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि बबलू किस्कू मृतक के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया. बता दें कि सुमित कुमार प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय इंटर कॉलेज पथरगामा का इंटर सेकंड इयर का छात्र था. वह 30 अगस्त को उत्पाद सिपाही की दौड़ में भाग लेने गिरिडीह गया हुआ था.गिरिडीह में दौड़ने के क्रम में ही बेहोश हो गय था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए गिरिडीह अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था. दौरान इलाज के क्रम में ही युवक के प्राण पखेरू उड़ गये. मृतक सुमित कुमार अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. वह पुलिस विभाग में नौकरी हासिल करना चाहता था. पिछले एक वर्ष से वह पुलिस में चयनित होने के लिए शारीरिक अभ्यास कर रहा था. मृतक के पिता गोरेलाल यादव कृषि कार्य व खेतिबारी कर परिवार चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version