महागामा के सरकारी प्लस टू स्तरीय स्कूल में स्कूली बच्चों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल
मैट्रिक व इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड देने के एवज में अवैध वसूली का बच्चों ने लगाया आरोप
महागामा के सरकारी प्लस टू स्तरीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय डालावर में स्कूली बच्चों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें बच्चों से 100-100 रुपये अवैध वसूली करते दिखाया गया है. बच्चों से इस रकम रविवार को बुलाकर ली जा रही है. बच्चों को इंटर व मैट्रिक का एडमिट कार्ड दिया जा रहा है. इसके बाद 100 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया गया है. हालांकि अवैध वसूली में लिप्त हेडमास्टर श्रवण कुमार ने पूरे मामले से इंकार किया है. उनका कहना था कि सरस्वती पूजा का चंदा बच्चों से लिया जा रहा है. पूर्व में उनके द्वारा पैसा जेब से लगाकर स्कूल में सरस्वती पूजा में खर्च कर दिया गया है. बच्चों द्वारा चंदे की राशि नहीं दी गयी थी. इसलिए एडमिट कार्ड के बहाने उक्त राशि की वसूली बच्चों से की गयी है. किसी प्रकार की अवैध वसूली नहीं की जा रही है. वहीं पूरे मामले पर स्कूली बच्चों ने बताया कि एडमिट कार्ड देने के नाम पर उनसे इस रकम की वसूली की गयी है. मजबूरीवश राशि हेडमास्टर को दी गयी है. नहीं देने पर शायद एडमिट कार्ड आदि नहीं मिलता. इसलिए उनके द्वारा 100 रुपये की राशि दी गयी है. इस वसूली की रकम को हेडमास्टर साहेब अपनी झोले में भी रखते नजर आ रहे हैं.
पठन-पाठन में सुधार की कवायद के बीच अवैध वसूली बना चिंता का विषय
मालूम हो कि डीसी जिशान कमर जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था के सुधार में लगे हैं. हर दिन इस दिशा में बेहतर करने की कवायद की जा रही है. वरीय अधिकारी से लेकर बीडीओ व सीओ को भी इस दिशा में सुधार करने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत कार्रवाई करते हुए डीसी ने जिले के दो शिक्षकों को भी निलंबित कर दिया है. वहीं कई से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. वहीं दूसरी ओर महागामा के डालावर राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सरेआम हेडमास्टर के अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पूरे मामले को शर्मसार करने वाला है. जब इस प्रकार का आरोप शिक्षक पर लगा, तो शिक्षक पूरे मामले से बचते नजर आये. स्कूली बच्चों ने पूरे मामले में अवैध वसूली का जिक्र कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है