14 छात्र-छात्राओं के बीच बांटी गयी साइकिल वितरण

दूरदराज के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में होगी सहूलियत

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:12 PM

राज्य सरकार द्वारा संचालित उन्नति का पहिया योजना के तहत प्रखंड कार्यालय बसंतराय में शुक्रवार को कल्याण विभाग की ओर से निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आठवीं कक्षा में अध्ययनरत सामान्य कोटी के कुल 14 छात्र-छात्राओं के बीच जिला परिषद सदस्य अरसद वहाब व एसआइ रौशन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद जिप सदस्य अरसद वहाब ने कहा कि साइकिल मिलने से दूरदराज के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. बच्चे उत्साहित होंगे और शिक्षण कार्य में सुधार होगा. वहीं ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में भी कमी होगी. मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अली उमर, कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार, सीआरपी मो असलम, मो नसीम, मो सरफराज आलम, बीआरपी जनार्दन मंडल, सहायक शिक्षक प्रणव कुमार, भागीरथ बेसरा सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिवावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version