बेथेल मिशन में 12वीं के छात्रों को दी गयी विदाई
विद्यार्थियों को विषय पर अच्छी पकड़ व सटीक जानकारी के साथ कॉपी लिखने की जरूरत
स्थानीय सीबीएसइ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेथल मिशन में 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ शिक्षक व छात्रों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. अपने संबोधन में स्कूल के निदेशक डॉ प्राणेश सोलोमन ने कहा कि विद्यार्थियों को विषय पर अच्छी पकड़ व सटीक जानकारी के साथ कॉपी लिखने की जरूरत है. विषय की गंभीरता पर ध्यान रखकर परिश्रम करने की सलाह देते हुए श्री सोलोमन ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन का सबसे गोल्डन अवसर शिक्षा प्राप्ति के दौरान मिलती है. जीवन में इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इस वक्त उनके पास पढ़ने व खाने के अलावा कुछ भी जिम्मेदारी नहीं है. प्रधानाचार्या अन्ना मार्क ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाली परीक्षा में सभी बेहतर करें. सीनियर कक्षा के छात्रों के विदाई सम्मान में 11वीं के बच्चों ने अपनी ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कक्षा 11वीं के अदिति, ऋषि, मोनिका, कुंभराज आर्यन, सनोज, संगीता, सानिया, सारिका, तन्नु, शिवानी व शीला कुमारी ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया. मानवी व अजित ने मंच संचालन किया. समारोह में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुमन चौधरी, शिक्षक प्रिंस तिवारी, कोमल सिंह, संजीव कुमार, संचायिता घोष, साजन कुमार, नीतिश कुमार ने सभी बच्चों को आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी. बच्चों को निदेशक व प्रधानाचार्य की ओर से स्मृति चिह्न दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है