12वीं आर्टस में रवि, साईंस में दिव्यज्योति बना बना जिला टॉपर

जैक की ओर से जारी किया गया इंटरमीडिएट का परीक्षाफल, जिले के विद्यार्थियों का रहा उत्साहजनक

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:44 PM

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से जारी इंटरमीडिएट का परीक्षाफल मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया. इसमें गोड्डा के रवि कुमार ने 12वीं आर्ट्स में राज्य में 10वां स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. रवि जिला मुख्यालय के ही बढौना रौतारा मुहल्ले का रहने वाला है. रवि ने 2 हाइ स्कूल से पढ़ाई की. साथ ही आकाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक्स में भी पढ़ रहा था. रवि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया है. रवि के माता-पिता व शिक्षक रिजल्ट से बेहद खुश हैं. रवि ने बताया कि वह आगे पढ़कर भारतीय सिविल सेवा में जाना चाहता है, ताकि समाज को बेहतर संदेश दे सके. वहीं 12वीं इंटर साइंस में दिव्यज्योति कुमार जिला टॉपर बना है. दिव्यज्योति को 500 अंक में कुल 468 अंक प्राप्त हुआ है. दिव्यज्योति पथरगामा प्लस टू हाइस्कूल का छात्र है. दिव्यज्योति के पिता चंद्रशेखर आजाद सहित उनका पूरा परिवार बेटे के रिजल्ट से बेहद खुश है. दिव्यज्योति ने अपने रिजल्ट के लिए अभिभावक व शिक्षक का आभार जताया है. कहा कि वह आगे चलकर आइआइटी की पढ़ाई करना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version