10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई
छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए किया गया प्रोत्साहित
एसडीएन एकेडमी महागामा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गयी. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल जायसवाल, प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार स्मृति, कुमार विक्रमादित्य शिक्षक नवल किशोर झा, चंदन मंडल, मुबारक करीम, शिवनारायण साह, राकेश यादव, राकेश शर्मा, सोनी कुमारी, अजय कुमार मंडल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. बताया गया कि 10वीं की परीक्षा में बेहतर परीक्षाफल लाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा. विदाई समारोह के मौके पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पढ़ाई के दौरान बेहतर शैक्षणिक अनुभव को साझा किया. विदाई समारोह में शामिल छात्राओं ने बताया कि विद्यालय से निकलने के बाद भी विद्यालय के प्रति उनका गहरा लगाव जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है