संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर, रखूंगी बात : मंत्री

महागामा में जिला समाज कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों का अनुमंडल स्तरीय आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:48 PM

महागामा ऊर्जानगर स्थित स्टाफ क्लब में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ, समाज कल्याण संविदा कर्मचारी संघ का महागामा अनुमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन अध्यक्ष जानकी सिंह की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह मौजूद थीं. सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, समाज कल्याण और बाल संरक्षण के संविदा कर्मियों से जुड़ी आंगनबाड़ी कर्मियों, बाल संरक्षण कर्मियों, पोषण सखियों एवं महिला सुपरवाइजर आदि की विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा कर निदान किये जाने की मांग की गयी. आयोजित सम्मेलन के माध्यम से कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के समक्ष पूरे मामले को रखकर निदान किये जाने की मांग की गयी. सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि कम मानदेय पर आंगनबाड़ी कर्मियों को लगातार अनेक काम सौंपे जाते हैं. कर्मियों का शोषण किया जाता है. पोषण सखियों की पुनर्बहाली के लिए भी मांग मंत्री के समक्ष रखा गया. वहीं कृषि मंत्री ने समाज कल्याण के सभी संविदा कर्मियों के उचित मांगों का निदान कराने का आश्वासन मंत्री ने दिया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि अपने छोटे कार्यकाल में मैं आप लोगों की मांग जल्द पूरा करवाने का काम करूंगी. मुख्यमंत्री से मिलकर आंगनबाड़ी कर्मियों के स्थायीकरण, पेंशन, रिटायरमेंट को पूरा करने का प्रयास करूंगी. मंईयां सम्मान योजना को लेकर कहा कि आज से लाभुक बहनों के खाते में 1000 जाना प्रारंभ हो जाएगा. पुनः महागठबंधन सरकार बनने के बाद राशि बढ़ा दी जाएगी. राज्य के अनुबंध कर्मचारी महासंघ केंद्रीय अध्यक्ष विक्रांत ज्योति ने कहा कि अनुबंध कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करने तथा संविदा संवाद की बातों को अमल करने का अनुरोध किया. संयुक्त सचिव सुशील पांडेय ने कहा कि संविदा कर्मियों का ग्रेड पे वेतनमान, इपीएफ, बीमा भविष्य निधि जैसे गम्भीर मुद्दों पर सरकार को अमल करना चाहिए. प्रदेश महासचिव राखी देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिला है, उसे लागू होने की तिथि से दिलाने की मांग की गयी. मंच संचालन भवानी महतो ने किया. बैठक में पार्वती मरांडी, जोंस शोभा कुमारी, ललिता, बंदना, मंजू, कल्याणी कुमारी, ममूदा बेगम, निकहत परवीन, ज्ञानी कुमारी, शीला कुमारी, गुलशन आरा, कंचन कुमारी, सोमा महतो, प्रकाश महतो, प्रदीप पोद्दार, गौरी मिश्रा, गोपाल प्रसाद यादव, शायनारा खातून, प्रदेश उपाध्यक्ष पम्पा मलाह, रूबी कुमारी, सुशीला देवी, नीरू मुर्मू, गौरी मिश्रा सहित महागामा विधानसभा क्षेत्र की सभी सेविका बहनें उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version