पथरगामा के धमसांय में फंदे से लटक कर किशोर ने की खुदकुशी
जिले में बढ़ रहे हैं खुदकुशी के मामले, तीन दिनों में तीन ने दी जान
गोड्डा जिले में खुदकुशी के मामले दिन-ब-दिन बढ रहे हैं. इधर हाल के तीन दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों तीन लोगों ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली, गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन फंदे से लटक कर 16 साल के किशोर विशाल कुमार ने खुदकुशी कर ली. गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम पुलिस ने सदर अस्पताल में करवाया. मामला पथरगामा के धमसांय गांव का है. जानकारी के अनुसार किशोर ने अपने घर में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया. खुदकुशी के मामले की जानकारी पुलिस को नहीं हो सकी है. परिजनों ने भी बताने से इंकार किया है. परिजनों ने बताया कि मृतक मूर्ति विसर्जन कर अपने घर आया था और देर शाम ही उसने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. रात होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. गुरुवार की दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
तीन दिनों पहले छोटी केंदुआ की युवती ने दी थी जान
जिले में लगातार तीन ने खुदकुशी कर अपनी जान गंवायी है. तीन दिनों पहले राजाभिट्ठा के छोटी केंदुआ की युवती ने फंदे से लटककर जान दे दी थी. वहीं ठीक दूसरे दिन गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव के किशोर गुड्डू महतो भी फंदे से लटक गया था. इसकी लाश भी घर से बरामद की गयी. अगर इस साल की बात करें, तो एक महीने के अंदर लगभग आधा दर्जन ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की घटनाएं घटी है. ये ज्यादातर आत्महत्या की घटनाएं मोबाइल के लत, मानसिक तनाव, घरेलू विवाद के कारण घट रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है