18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन कंपनी में कार्यरत सुपरवाइज की बस पर यात्रा के दौरान मौत

बोकारो में दोस्त के घर से लौट रहे थे महागामा, सीने में दर्द होने के बाद बिगड़ी स्थिति

महागामा. हुर्रासी कोल माइंस के मोंटे कार्लो कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर 25 वर्षीय सूरजभान सिंह की मौत हो गयी है. देर शाम सूरजभान सिंह बस में सफर कर रहे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगडने लगी थी. घटना के संबंध में बताया गया कि भागलपुर जिले के कहलगांव के पकड़तल्ला निवासी अजय सिंह के पुत्र सूरजभान सिंह मोंटे कार्लो कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. महागामा के पास मोहनपुर चौक के पास किराये के मकान में रहते थे. अपने दोस्त दीपक कुमार के घर बोकारो घुमने गया था. बोकारो से बस पर सवार होकर वापस महागामा आने के क्रम में पथरगामा के आसपास सीने में दर्द की शिकायत हुई. इस दौरान मोहनपुर के पास बस में ही ज्यादा तबीयत बिगड गयी. बस के साथ पीछे से चल रहे बाइक पर सूरजभान के दोस्त दीपक की पत्नी व अन्य लोगों के सहयोग से आनन फानन में रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर रिचा रेशमी ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद महागामा पुलिस अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे. मौत की खबर सुनने के बाद कंपनी के कर्मी व स्थानीय लोगों के भीड़ अस्पताल परिसर में शव देखने के लिए जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें